कोरोना से स्वस्थ हो रहे हैं 3 पैरा भालाफेंक एथलीट

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। साल 2019 में विश्व चैंपियन बने पैरा भालाफेंक एथलीट संदीप चौधरी सहित तीन एथलीट कोरोना वायरस से स्वस्थ हो रहे हैं और ये सभी इस सप्ताह से ट्रेनिंग शुरू करेंगे। राष्ट्रीय टीम के कोच विपिन कसाना ने इसकी जानकारी दी।

चौधरी (पुरुष एफ-44 वर्ग) के अलावा नवदीप (एफ-41) और रिंकू (एफ-46) भी स्वस्थ हो रहे हैं।

कसाना ने आईएएनएस से कहा, कोरोना वायरस के हल्के लक्ष्ण के कारण तीन पैरा एथलीटों को 15 दिनों तक क्वारंटीन में रहना पड़ा। उनकी ताजा कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एथलीट ओलंपिक तैयारी शिविर में शामिल होंगे और इस सप्ताह सामान्य ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

कोच ने बताया कि क्वारंटीन पीरियड के दौरान एथलीटों ने कुछ शारीरिक फिटनेस की।

कसाना ने कहा, ट्रेनिंग ज्यादा कड़ी नहीं थी, बल्कि यह बस सामान्य फिटनेस बरकरार रखने के लिए कई गई थी। शरीर का वजन और कोर व्यायाम दो सप्ताह के लिए रूटीन का हिस्सा थे।

कोच ने कहा कि पैरा भाला शिविर को हाल ही में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से सोनीपत स्थानांतरित किया गया।

–आईएएनएस

एसकेबी/एसजीके