कोरोना वायरस के साये में रहा शेयर बाजार

 मुंबई, 22 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय शेयर बाजार में इस सप्ताह कारोबार पर कोरोना वायरस असर बना रहा। प्रमुख संवेदी सूचकांकों में जहां मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ वहां द्वितीयक सूचकांकों में हल्की बढ़त रही।

 निफ्टी हालांकि 12,000 के उपर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह के मुकाबले 87.62 अंकों की गिरावट के साथ 41,170.12 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सप्ताह की क्लोजिंग से 32.60 अंकों की कमजोरी के साथ 12,080.85 पर बंद हुआ।

बीएसई मिड-कैप सूचकांक हालांकि पिछले सप्ताह के मुकाबले 32.31 अंकों की बढ़त के साथ 15,694.41 पर बंद हुआ और स्मॉल कैप सूचकांक 63.87 अंक चढ़कर 14,746.52 पर ठहरा।

सप्ताह की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई और पहले ही सत्र में सोमवार को सेंसेक्स 202.05 अंक फिसलकर 41,055.69 पर विराम लिया। निफ्टी 67.65 अंक गिरकर 12,045.80 पर रुका। अगले दिन मंगलवार को गिरावट जारी रही और सेंसेक्स 161.31 अंकों की गिरावट के साथ 40,894.38 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 53.30 अंक फिसलकर 11,992.50 पर रुका।

हालांकि विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से अगले दिन बुधवार को तेजी लौटी और सेंसेक्स 428.62 अंकों यानी 1.05 फीसदी की तेजी के साथ 41,323 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 137.80 अंकों यानी 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 12,130.30 पर जा पहुंचा।

अगले दिन गुरुवार को हालांकि फिर शेयर बाजार में विकवाली के दबाव में सेंसेक्स 152.88 अंक टूटकर 170.12 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 45.05 अंक नीचे आकर 12,080.85 पर रूका।

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर अवकाश होने के कारण घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद रहा।