कोरोना : मुंबई में बीएमसी ने सील की 1,305 इमारत

मुंबई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। मुंबई में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने पिछले 72 घंटों में 1,305 इमारतों/ मंजिलों को सील कर दिया है, जहां कोरोना के नए मामले पाए गए हैं। इसकी जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

वायरस के प्रसार को फैलने पर अंकुश लगाने पर अधिकारियों ने कहा कि बीएमसी कमिश्नर आई.एस. इस सप्ताह देश की वाणिज्यिक राजधानी में बढ़ते मामलों के मद्देनजर इमारतों को सील करने का फैसला किया है, जहां कोरोना के नए मामले पाए जा रहे हैं।

अधिकारी ने कहा, पिछले तीन दिनों में अकेले भवनों / मंजिलों की संख्या 321 से बढ़कर 1,305 हो गई है। सबसे अधिक संख्या मुलुंड (टी-वार्ड) में 233 भवनों/मंजिलों को सील किया गया है , उसके बाद घाटकोपर (एन वार्ड) और गुड़गांव (पी-दक्षिण वार्ड) 125 भवनों / मंजिलों को सील किया गया है।

शुक्रवार तक, शहर में टी-वार्ड (मुलुंड) में सर्वाधिक 514, एच-वेस्ट वार्ड (बांद्रा) में 244, पी-साउथ वार्ड (गोरेगांव) में 237, एम में 230 व अन्य वार्ड को मिलाकर यहां कुल 2,749 कोरोना के नए मामले पाए गए हैं।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम