कोरोना पॉजिटिव पाए गए विजयन, चांडी की हालत स्थिर

तिरुवनंतपुरम, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोनावायरस महामारी की चपेट में आए केरल के वर्तमान मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी की हालत इस वक्त स्थिर है। शुक्रवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी सूचना दी है।

गुरुवार को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

जहां कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराए गए विजयन सात सदस्यीय मेडिकल टीम की देखरेख में हैं, वहीं राज्य की राजधानी में स्थित एक निजी अस्पताल में चांडी को भर्ती कराया गया है।

एक सूत्र ने बताया है कि चांडी का मूड काफी अच्छा बना हुआ है। वह अपने कमरे में अखबार पढ़ रहे हैं, टीवी देख रहे हैं। उनका बेटा इस वक्त उनके साथ है।

अपने पैतृक गांव कन्नूर में समय बिताने के दौरान वह गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे दो दिन पहले उनकी बेटी वीणा विजयन और दामाद भी कोरोना की चपेट में आए हैं।

चांडी के मामले में उन्हें बीते दिनों से बुखार था। इस दौरान वह अपने घर पर ही थे। जिला चिकित्सा अधिकारी के घर आने के बाद गुरुवार देर रात को उन्हें अस्पताल ले जाने की सिफारिश की गई।

टीकाकरण की बात करें, तो विजयन कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं, जबकि चांडी ने अभी तक अपना टीकाकरण नहीं कराया है।

–आईएएनएस

एएसएन