कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद मथुरा जिला कोर्ट बंद

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 8 अप्रैल (आईएएनएस)। मथुरा कोर्ट के कुछ जजों और कर्मचारियों का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद मथुरा जिला अदालत को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है।

मथुरा के जिला और सत्र न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्रा ने अदालत बंद करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही अगले हफ्ते काम-काज शुरू करने से पहले पूरे कोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जाएगा।

हालांकि रिमांड और अन्य आपातकालीन मामले विशेष सत्र न्यायाधीश द्वारा निपटाए जाएंगे, जैसे कि छुट्टियों के अन्य सामान्य दिनों में किया जाता है।

पिछले ही महीने मथुरा में बरसाना के एक निवासी में कोविड के अफ्रीकी स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया था।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को यहां 54 लोगों का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया। साथ ही अभी जिले में कोरोना के लगभग 400 सक्रिय मामले हैं।

कोविड मामलों की संख्या में हुई इस बढ़ोतरी के पीछे बड़ी वजह होली के लिए शहर में जमा हुई भीड़ को माना जा रहा है। दरअसल, मथुरा और वृंदावन में यह त्योहार बड़े पैमाने पर धूम-धाम से मनाया जाता है और होली का उत्सव करीब हफ्ते भर तक चलता है।

–आईएएनएस

एसडीजे/आरजेएस