कोरोना के चलते तेहरान का जाना-माना बाजार हुआ बंद

तेहरान, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। कोरोना का कहर एक बार फिर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। टीकाकरण के बाद भी कोरोना का तेजी से प्रसार हो रहा है। वहीं, तेहरान में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है, जिसके चलते यहां के मशहूर द हिस्टोरिकल ग्रैंड बाजार को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने शुक्रवार को बुनियादी सेवाओं और वस्तुओं के सप्लायर्स को छोड़कर दूसरे व्यवसायों के निलंबन की भी घोषणा की।

तेहरान चैंबर ऑफ गिल्ड्स के प्रमुख नोड फरहानी के अनुसार, यूनियनों के प्रमुखों को शनिवार से तेहरान बाजार और गिल्ड को दो सप्ताह के लिए बंद करने की सूचना दी गई है।

ग्रैंड बाजार 10 किमी से अधिक लंबाई के कई गलियारों में फैला हुआ है, जहां कई प्रकार के सामान मिलते हैं।

शुक्रवार को ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि यहां कोरोना के कुल आंकड़े 20,29,412 पहुंच गये हैं, जिसमें मरने वालों की संख्या 64,039 है।

–आईएएनएस

एचके/एएसएन