कोरोनावायरस : फॉक्सकॉन ने चीनी संयंत्र में कामकाज शुरू होने की रपट खारिज की

 सैन फ्रांसिस्को, 14 फरवरी (आईएएनएस)| आईफोन निर्माता फॉक्सकॉन ने उन रपटों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि कंपनी चीन के कोरोनावायरस से बुरी तरह जूझने के बावजूद इस माह अपने चीनी संयंत्र के महत्वपूर्ण हिस्से में फिर से कामकाज शुरू करने जा रहा है।

 एप्पल के एक सूत्र ने बुधवार को बताया, फॉक्सकॉन ने ताइपे स्टॉक एक्सचेंज को रपट पर प्रतिक्रिया देते हुए यह दावा किया है।

रपट के अनुसार, कांट्रेक्ट विनिर्माता ने प्रकाशन को सही नहीं किया और न ही अपनी उत्पादन क्षमताओं की मौजूदा स्थिति के बारे में अतिरिक्त जानकारी दी।

इस माह के पहले सप्ताह के मीडिया रपटों के अनुसार, फॉक्सकॉन देश में कोरोनावायरस के फैलने की वजह से एक और सप्ताह अपने फैक्ट्रियों को बंद रखेगा।

इस प्रकार की रपटें ऐसे समय सामने आ रही हैं, जब एप्पल और सेमसंग जैसी स्मार्टफोन दिग्गज कंपनियां कोरोनावायरस की वजह से देश में अपने स्टोर और कार्यालयों को बंद कर दिया है।