कैलिफोर्निया में पशुओं की खाल से बनने वाले प्रोडक्ट पर प्रतिबंध

 सैन फ्रांसिस्को, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| कैलिफोर्निया अमेरिका का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने पशुओं की खाल से बने प्रोडक्ट्स (उत्पादों) के निर्माण और बिक्री पर रोक लगा दी है।

  बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अब से यहां के निवासी 2023 तक इससे बने कपड़े, जूते और हैंडबैग्स नहीं बेच और खरीद पाएंगे।

गवर्नर गेविन न्यूसोम ने सर्कस शो के अधिकांश पशुओं पर प्रतिबंध लगाने वाले बिल पर हस्ताक्षर किए। यह नियम बिल्लियों, कुत्तों और घोड़ों पर लागू नहीं होता है।

न्यूसोम ने शनिवार को एक बयान में कहा, “जब बात पुशओं के भले की आती है, कैलिफोर्निया एक नेता के तौर पर उभर कर सामने आता है। इसी के चलते आज पशुओं की खाल की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाता है।”

सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतिबंध चमड़े, गाय की खाल, हिरण, भेड़ और बकरियों की पूरी त्वचा पर लागू नहीं होता है।

नियम का उल्लंघन पहली बार करने पर 500 और दूसरी बार करने पर 1000 डॉलर का जुर्माना लगेगा।