कैलिफोर्निया में कोरोना दैनिक मृत्यु दर में वृद्धी

सैन फ्रांसिस्को, 23 जनवरी (आईएएनएस)। कैलिफोर्निया अमेरिका का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य है, जहां कोरोनावायरस से दैनिक मृत्यु दर में वृद्धी देखने को मिली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार रात एक अपडेट में कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ के हवाले से बताया कि, यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस से 764 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 35,768 हो गई है, जोकि पिछले 2 सप्ताह से सबसे अधिक है।

कैलिफोर्निया के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटों में 23,024 नए मामलों की पुष्टि की, जिससे यहां मामलो की संख्या बढ़कर 3,062,068 पहुंच गई है।

राज्य में इस समय कोविड-19 से जूझ रहे 18,985 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और इनमें से 4,627 गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं।

सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह भी कहा कि यहां गुरुवार तक कुल 1,795,174 लोगों को वैक्सीन की खुराक दे दी गई है।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम