कैटिच को वार्नर, स्मिथ से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

 कोलकाता, 19 मई (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज साइमन कैटिच का मानना है कि आगामी विश्व कप में डेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ न केवल अंतिम एकादश में जगह बनाएंगे बल्कि खिताब बचाने में भी टीम के लिए अहम भूमिका भी निभाएंगे।

 पूर्व कप्तान स्मिथ और पूर्व उपकप्तान वार्नर बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल के प्रतिबंध के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे हैं।

आईपीएल के 12वें सीजन में जहां, वार्नर सर्वोच्च स्कोरर रहे थे तो वहीं स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था।

कैटिच ने आईएएनएस से कहा, “वे दोनों शानदार खिलाड़ी हैं और उनका रिकॉर्ड खुद ही बोलता है। आस्ट्रेलियाई टीम का मुश्किल भाग ये है कि टॉप-4 में उनके पास कई सारी संभावनाएं हैं।”

उन्होंने कहा, “वे दोनों शीर्ष चार के खिलाड़ी हैं। वहां पर उस्मान ख्वाजा, एरॉन फिंच, शॉन मार्श और ये दोनों हैं। ये खिलाड़ी शीर्ष चार के लिए पूरी तरह से फिट हैं। इसके बाद मैक्सवेल और स्टोयनिस भी है, इसलिए यह एक मुश्किल फैसला होने वाला है।”

विश्व कप के बाद आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के साथ एशेज सीरीज भी खेलनी है।

43 वर्षीय कैटिच ने कहा, ” आस्ट्रेलियाई टीम स्मिथ और वार्नर के अनुभव के साथ वापसी करेगी। बल्लेबाजी क्रम संतुलित होने के चलते टीम सही दिशा में आगे बढ़ेगी।”

आईपीएल में कोलकाता नाइरट राइडर्स के सहायक कोच की भूमिका निभाने वाले कैटिच का मानना है कि विश्व कप में दिनेश कार्तिक भारतीय टीम में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए उपर्युक्त होंगे।

उन्होंने कहा, ” नंबर-4 को लेकर पहले ही काफी बातें की जा चुकी है और वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो मध्यक्रम में समय बिता सकते हैं। एक बार जब वह सेट हो जाते हैं तो फिर उनके सामने गेंदबाजी करना मुश्किल है। सेट होने के बाद वह अपनी टाइमिंग से गेंद को सीमा रेखा के पार भेज सकते हैं।”

कैटिच ने साथ ही कहा, “किसी खिलाड़ी को टी-20 के आधार पर वनडे क्रिकेट के लिए जज करना मुश्किल होगा।”

विश्व कप में आस्ट्रेलिया को अपना मैच एक जून को अफगानिस्तान के साथ खेलना है।