केरल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, पॉजिटिविटी रेट 12 प्रतिशत से अधिक

तिरुवनंतपुरम, 22 जुलाई (आईएएनएस)। केरल में कोविड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटों में जांचे गए 1,03,543 नमूनों में से 12,818 नए मामले सामने आए हैं।

देश के अधिकतर हिस्सों में जहां दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है और दैनिक मामलों में गिरावट आई है, वहीं केरल में पॉजिटिविटी रेट अभी भी 12 प्रतिशत से अधिक बनी हुई है।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक बयान में कहा कि राज्य में 13,454 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद यहां कुल ठीक होने वालों की संख्या 30,72,895 हो गई है। हालांकि राज्य में अभी भी कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,28,881 है।

राज्य में 122 और लोगों ने कोविड के कारण दम तोड़ दिया है, जिसके बाद यहां संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 15,739 तक पहुंच चुकी है।

राज्य भर में, विभिन्न स्थानों पर 4,09,323 लोग निगरानी में थे, जिनमें 25,497 अस्पतालों में भर्ती हैं।

केरल, पिछले कई दिनों से दैनिक मामलों और कुछ अन्य प्रमुख मापदंडों के मामले में देश के बाकी हिस्सों की अपेक्षा अग्रणी रहा है। सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार शुक्रवार को तीन लाख से अधिक लोगों का बड़े पैमाने पर परीक्षण करने की योजना बना रही है।

–आईएएनएस

एकेके/एएनएम