केरल में गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

तिरुवंतपुरम, 26 जनवरी (आईएएनएस)। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर यहां केंद्रीय स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, मुख्य सचिव विश्वास मेहता, पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा, तिरुवनंतपुरम के जिला कलेक्टर नवजोत खोसा भी इस मौके पर मौजूद थे।

खान ने केरल पुलिस, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस कैडेट्स, स्काउट्स और गाइड्स की सलामी स्वीकार की।

राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि देश को उन स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना चाहिए जिनके बलिदान से देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है।

खान ने समारोह के दौरान पुलिस पदक भी वितरित किए।

केरल के बाकी 13 जिलों में, राज्य मंत्रियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और गार्ड ऑफ ऑनर स्वीकार किया।

–आईएएनएस

एसकेपी