केरल में कोरोना के 3,346 नए मामले

तिरुवनंतपुरम, 18 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में सोमवार को गत 24 घंटों में कोरोनावायरस के 3,346 नए मामले सामने आए हैं। इसकी जानकारी राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने सोमवार को दी।

मंत्री का कहना है कि राज्य में पॉजिटिविटी रेट दर 10.11 प्रतिशत हो गई है।

राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 68,399 लोगों का इलाज चल रहा है।

574 कोविड मामलों के साथ एर्नाकुलम में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि कासरगोड में सबसे कम 574 मामल सामने आए हैं।

इस दौरान कोरोनावायरस से राज्य में 17 अन्य लोगों की मौत हुई, जिससे यहां मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,480 पहुंच गई है।

सोमवार को 53 स्वास्थ्य कर्मी कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम