केन्या में हाथियों की संख्या में 2.8 फीसदी का इजाफा

नैरोवी, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। घटते अवैध शिकार के बीच केन्या में पिछले तीन दशकों में पहली बार हाथी की आबादी में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, वन्यजीव अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (डब्ल्यूआरटीआई) ने रविवार को कहा कि देश में अवैध शिकार में 96 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि पिछले साल 11 अवैध शिकार की तुलना में 2013 में 386 से अधिक हाथियों का अवैध शिकार हुआ था।

डब्ल्यूआरटीआई ने एक बयान में कहा, यह अवैध शिकार और तस्करी से निपटने के लिए सरकारी पहलों की कामयाबी है और साथ ही हाथी के दांत की तस्करी रोकने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय का साथ मिला।

उन्होंने आगे कहा, केन्या में इंसान और हाथी के बीच संघर्ष है और हाथियों का कम होना साथ ही हाथियों का संरक्षण और उसकी व्यवस्था करने की चुनौती है।

केन्या ने भी हाल ही के सालों में अवैध शिकार रोकने के लिए बहुत सख्त रुख अपनाया है।

केन्या में वन्यजीवों का अवैध शिकार या वन्यजीव की तस्करी करने वाले पर या तो भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान है या उसे जेल भेजा जा सकता है।

–आईएएनएस

एचके/एएसएन