कुछ विकसित देशों के टीकों के खरीद अनुबंधों से कोवाक्स को पहुंचा नुकसान : डब्ल्यूएचओ

बीजिंग, 23 फरवरी (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक ट्रेडोस अधनोम घेब्रेयसस ने 22 फरवरी को बताया कि कुछ विकसित देशों और टीका निर्माता कंपनियों के बीच संपन्न खरीद अनुबंधों से डब्ल्यूएचओ की कोविड-19 टीकाकरण योजना कोवाक्स को नुकसान पहुंचा है, जिससे इस योजना में खरीदे जाने वाले टीकों की संख्या कम हो गयी है।

घेब्रेयसस ने डब्ल्यूएचओ के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूंजी का अभाव वर्तमान में कोविड-19 महामारी के मुकाबले में एकमात्र चुनौती नहीं है। अगर पर्याप्त पूंजी है, तो विकसित देशों का सहयोग उपलब्ध होने और कोवाक्स के सौदे पर हानि न पहुंचाने की स्थिति में गरीब देशों को टीके प्रदान किए जा सकेंगे। उन्होंने विकसित देशों से तुरंत टीके साझा करने और टीका निर्माता कंपनियों से कोवाक्स के साथ सौदा करने पर प्राथमिकता देने की अपील की।

उन्होंने दोहराया कि टीके का न्यायपूर्ण वितरण वर्तमान में सर्वोपरि मामला है। डब्ल्यूएचओ और उसके साझेदार इसके लिए पूरी कोशिश करेंगे।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस