कार चालक कार के साथ अरब सागर के अंदर नजर आया

मामला वायरल हो जाने के बाद अब कंपनी ने इसे तकनीकी खामी बताते हुए पलड़ा झाड़ा है।

मुंबई : एक बेहद हैरान करने वाला मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मुंबई के एक शख्स ने अपने लिए उबर कैब बुक की लेकिन उसकी लोकेशन देख उसकी आंखें खुली की खुली रह गई। कार चालाक कार के साथ अरब सागर के अंदर नजर आ रहा था। मामला वायरल हो जाने के बाद अब कंपनी ने इसे तकनीकी खामी बताते हुए पलड़ा झाड़ा है।

मुंबई के रहने वाले हुसैन शेख नाम के शख्स ने अपने मोबाइल ऐप से मंगलवार को उबर टैक्सी बुक की थी। बुकिंग के बाद जो पुष्टीकरण संदेश आया तो उसमें चालाक की स्थान अरब सागर के अंदर आ रही थी। कुछ पलों के ल‍िए उन्‍हें भी यकीन ही नहीं हो रहा था क‍ि ऐसा भी हो सकता है। समुद्र में टैक्‍सी की अनोखी स्थान को देखकर उन्‍होंने तुंरत उसका स्‍क्रीन शॉट ले ल‍ेकर रख ल‍िया। इसके बाद उन्‍होंने उस स्‍क्रीन शॉट को सोशल मीडि‍या पर शेयर क‍ि‍या। इस फोटो के साथ हुसैन ने लिखा, “असलम भाई सबमरीन से आ रेले हैं।”
अब उनका यह पोस्‍ट काफी वायरल हो गया है ,इस पोस्‍ट पर लोग खूब मज़ेदार टिप्पणी कर रहे हैं। इसके अलावा कुछ ही देर में करीब 6 हजार लोगों ने इस पोस्‍ट को शेयर क‍िया है।