काबुल में ब्लास्ट में अफगान टीवी के पूर्व एंकर की मौत

काबुल, 7 नवंबर (आईएएनएस)। काबुल में शनिवार को हुए विस्फोट में दो अन्य नागरिकों के साथ अफगान टेलीविजन के एक पूर्व एंकर की मौत हो गई। अधिकारियों ने ये जानकारी दी।

टोलो न्यूज के मुताबिक, विस्फोट राजधानी के पुलिस जिला 9 में मकोरायण-ए-चार इलाके के पास सुबह लगभग 7 बजे हुआ।

पुलिस ने कहा कि विस्फोट आईडी से किया गया जिसने एक वाहन को निशाना बनाया। वाहन में सवार तीनों की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि हमले में जान गंवाने वाले सभी लोग, जिनमें पूर्व टोलो न्यूज के एंकर यम सियावाश भी शामिल हैं, सेंट्रल बैंक के कर्मचारी थे।

ये हमला पिछले सोमवार को काबुल विश्वविद्यालय पर किए गए हमले के बाद हुआ है। काबुल विश्वविद्यालय हमले में कम से कम 22 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर छात्र थे और 40 अन्य घायल हुए थे।

इस्लामिक स्टेट ने काबुल विश्वविद्यालय में हमले की जिम्मेदारी ली थी।

–आईएएनएस

एसकेपी