काबुल : बड़े वाहन में विस्फोट, 3 घायल

काबुल, 24 जनवरी (आईएएनएस)। काबुल में रविवार को एक बड़े वाहन में विस्फोट में तीन नागरिक घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ को पुलिस प्रवक्ता ने बताया, यह विस्फोट पुलिस जिले 8 में स्थानीय समयानुसार सुबह 8.12 बजे हुआ। इसमें तीन नागरिक घायल हो गए।

अधिकारी ने अभी अधिक जानकारी नहीं दी है और कहा कि जांच जारी है।

इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकी समूह ने नहीं ली।

काबुल में हाल ही में बम धमाकों और हत्याओं का एक दौर देखा गया है।

अफगानिस्तान की राजधानी में 10 जनवरी को हुए विस्फोट में कम से कम तीन लोग मारे गए थे, जबकि इसमें अन्य लोग घायल हुए थे।

पिछले महीने से काबुल में इस तरह के हमलों में 23 लोग मारे गए हैं और 70 अन्य घायल हुए हैं।

काबुल में दिसंबर 2020 के अंत में 15 सुरक्षा घटनाएं देखी गईं, जिनमें आत्मघाती हमले, कार बम हमले, मैग्नेटिक आईईडी विस्फोट और लक्षित हत्याएं शामिल हैं।

काबुल में 26 दिसंबर को चार धमाके हुए।

–आईएएनएस

एवाईवी/एसजीके