काजोर्ला 11 ऑपरेशन के बाद स्पेन की टीम में शामिल

 मेड्रिड, 17 मई (आईएएनएस)| दिग्गज मिडफील्डर सैंती काजोर्ला 11 ऑपरेशन के बाद एक आर फिर स्पेन की राष्ट्रीय टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं।

 इंग्लिश क्लब आर्सेनल से खेल चुके काजोर्ला ने आखिरी बार 2015 में अपने देश की जर्सी पहनी थी। उनके घुटने और टखने की सर्जरी हुई थी।

बीबीसी के अनुसार, काजोर्ला को 2020 यूरोपीयन क्वालीफाइंग मुकाबलों के लिए स्पेन की राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।

स्पेन पहला मैच सात जून को फारोए आइलैंड और दूसरा मैच 10 जून को स्वीडन के खिलाफ खेलेगी। स्वीडन का सामना स्पेन की टीम मेड्रिड में करेगी।

काजोर्ला ने अपने देश के लिए अबतक 77 मैचों में कुल 14 गोल दागे हैं। उन्होंने 2015 में नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ गोल किया था।

वह 2018 में आर्सेनल से स्पेनिश क्लब विल्लारियल में शामिल हुए थे और क्लब को स्पेनिश लीग से रेलिगेट होने से बचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

काजोर्ला इस सीजन विल्लारियल के लिए कुल 34 मुकाबले खेले।