कांग्रेस ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को ‘खोखला’ बताया

नई दिल्ली, 20 जून (आईएएनएस)| कांग्रेस ने गुरुवार को संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण को ‘खोखला व अप्रेरणादायी’ बताया। मीडिया से बातचीत करते हुए पार्टी नेता आनंद शर्मा व लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कोविंद का संसद के संयुक्त सत्र में अभिभाषण प्रधानमंत्री के भाषण का दोहराव भर है।

उन्होंने राष्ट्रपति कोविंद द्वारा ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ की अवधारणा के समर्थन की आलोचना की और कहा कि देश की विविधता के कारण एक साथ चुनाव व्यावहारिक नहीं है।

एक साथ संसदीय व विधानसभा चुनावों पर जोर देते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि विकास को बढ़ावा देने के लिए यह समय की मांग है।