‘कहानी घर घर की’ फेम मनीष गोयल लिखना चाहते हैं किताब

 मुंबई, 26 फरवरी (आईएएनएस)| टेलीविजन धारावाहिक ‘कहानी घर घर की’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ में अपने किरदारों के चलते मशहूर हुए अभिनेता मनीष गोयल की चाह किताब लिखने की है।

  मनीष ने कहा, “कविताएं लिखने की कोई योजना नहीं थी। ऐसा वक्त के साथ हुआ है। मुझे डायरी लिखने की आदत है। इसके बाद मैंने सोशल मीडिया पोस्ट लिखना शुरू किया। लोगों को यह पसंद आने लगी और इसी ने लेखन में प्रयास करने के लिए मुझे प्रोत्साहित किया और आखिर में कविताएं लिखने लगा। मुझे इस पर पाठकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “एक रचनात्मक इंसान होने के नाते, मैं आने वाले समय में एक किताब लिखना चाहता हूं। मेरे जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव रहे हैं। ऐसा सभी के साथ होता है, लेकिन एक लक्ष्य होता है, उसे हासिल करने के लिए एक किस्मत चाहिए होती है और हम हार नहीं मान सकते हैं। अपने हर सपने को जीने के लिए मैंने अपनी जिंदगी में इसी का अनुकरण किया है और अब किताब लिखने के अपने सपने को पूरा करने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।”

मनीष आखिरीबार ‘निमकी विधायक’ में नजर आए हैं।