कस्तूरीरंगन को डाक्टरेट की मानद उपाधि

 ग्रेटर नोएडा, 19 मई (आईएएनएस)| शिव नादर यूनिवर्सिटी ने शनिवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष पद्म विभूषण डॉ. कृष्णस्वामी कस्तूरीरंगन को डाक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा।

 ग्रेटर नोएडा स्थित परिसर में शिव नादर यूनिवर्सिटी ने अपना पाचवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया और इसी दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति शिव नादर ने कस्तूरीरंगन सहित चार प्रतिष्ठित लोगों को मानद डॉक्टरेट प्रदान की।

कस्तूरीरंगन के अलावा इस उपाधि को पाने वालों में फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के चेयरमैन एवं कार्डियोलॉजिस्ट पद्मभूषण डॉ. अशोक सेठ, प्रतिष्ठित ब्रिटिश डिप्लोमेट, राजनीतिज्ञ एवं बिजनेसमैन लॉर्ड चार्ल्स पावेल तथा ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर एवं डीएक्ससी टेक्नोलॉजी के प्रेसिडेंट, सीईओ एवं चेयरमैन माई लॉरी शामिल हैं।

दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग, प्राकृतिक विज्ञान, मानव विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान, फाईन आर्ट्स तथा मैनेजमेंट सहित विभिन्न संकायों में कुल 580 विद्यार्थियों को उपाधियां दीं। इस विद्यार्थियों में 20 पीएचडी शामिल हैं।

वोडाफोन के पूर्व सीईओ एवं सिस्को, एक्सेंचर एवं चार्ल्स श्वाब के वर्तमान बोर्ड सदस्य तथा सिलिकॉन वैली निवेशक (सर) अरुण सरीन और प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री एवं इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकॉनॉमिक रिलेशंस (आईसीआरआईईआर) के प्रमुख डॉ. ईशर अहलूवालिया दीक्षांत समारोह में ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में सम्मिलित हुए।

शिव नादर यूनिवर्सिटी की वाईस-चांसलर रूपामंजरी घोष ने कहा, “यह हमारे लिए यह गर्व का क्षण है। हमारे बीच जीवन के विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाले गणमान्य लोग भी मौजूद हैं, जिन्हें समाज को दिए उनके योगदान के लिए डॉक्टरेट की उपाधि दी गई है। हम उत्कृष्टता के मूल्यों व महत्वाकांक्षा को साझा करते हैं। गेस्ट ऑफ ऑनर एवं ऑनरेरी डॉक्टरेट का समूह जो आज यहां मौजूद है, पूरे शिव नादर विश्वविद्यालय समुदाय का प्रेरणास्रोत है।”