कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के तरीके पर आपिंत्त : दिग्विजय

 भोपाल, 13 अगस्त (आईएएनएस)| मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए अपनाए गए तरीके पर आपत्ति दर्ज कराई है।

  सिंह ने यहां प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में एक सवाल के जवाब में कहा, “जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से धारा 370 को हटाया गया है, हमें आपत्ति धारा 370 कानून को समाप्त करने पर उतनी नहीं है, जितना कि जिस प्रकार से लाया गया, उसको लेकर आपत्ति है।”

सिंह ने कहा, “कश्मीर में अनुच्छेद 370 करने का फैसला लेकर इन्होंने अपनी शान बघारी है। कश्मीर के साथ जो निर्णय लिया है, वह कश्मीर के लोगों को विश्वास में लिए बगैर, यह अच्छा नहीं किया। इससे वहां संकट बढ़ेगा। यह मत भूलिए कि कश्मीर के एक तरफ चीन है, एक तरफ पाकिस्तान है और पास में अफगानिस्तान है। कहां आपने देश को मुसीबत में डाल दिया है।”