कला महोत्सव का आयोजन

पुणे : पुणे समाचार

शिवस्फूर्ती प्रतिष्ठान व चित्रलिला निकेतन कला महाविद्यालय द्वारा पांचवा राज्यस्तरीय कला महोत्सव ” कलाविश्व 2018 ” का आयोजन किया गया है. यह कला महोत्सव राजा रवि वर्मा आर्ट गैलरी, घोले रोड में 5 मार्च तक आयोजित किया गया है. कलाप्रेमी इस महोत्सव का आनंद उठा सकते हैं, सुबह 10 से रात 8 बजे तक यह महोत्सव शुरू रहेगा.

इस स्पर्धा में 350 से अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया है, जिसमें से 150 कलाकारों के चित्रों का चयन करके प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए हैं. इस महोत्सव 75 हजार रूपए तक के पुरस्कार प्रदान किए जाएगें. कला मनुष्य के अंदर की छुपी प्रतिभा को बाहर लाती है, कला का जतन करना चाहिए और कलाकारों की कला को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से यह महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस कला महोत्सव में पूरे महाराष्ट्र से कलाकार शामिल हुए हैं. 4 मार्च को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. फिल्म निर्देशक उमेश कुलकर्णी द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.