कर्नाटक में 34 एयरोस्पेस व रक्षा कंपनियों ने निवेश में रुचि दिखाई

बेंगलुरु, 7 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक में 34 एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियों ने निवेश करने में रुचि दिखाई है, ताकि दक्षिणी राज्य में विमानन व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा सके।

उद्योग विभाग के उद्योग मित्र के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि 34 एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियों ने अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए राज्य सरकार के साथ कुल 2,464 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इससे 6,462 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकता है।

गौरतलब है कि 3-5 फरवरी को येलहंका एयर बेस पर आयोजित एरो इंडिया 2021 एक्सपो के 13 वें संस्करण में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे।

जिन कंपनियों ने यह करार किया है उनमें अभ्युदय भारत रक्षा क्लस्टर (1,000 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव), गोपालन एयरोस्पेस लिमिटेड (438 करोड़ रुपये), अल्फा डिजाइन टेक्नोलॉजी और टेस्लबल एयरोस्पेस कॉर्पोरेशन (250 करोड़ रुपये) हैं।

–आईएएनएस

एसआरएस/आरएचए