कर्नाटक में डांस प्रैक्टिस के दौरान छात्रा की मौैत

बेंगलुरु, 25 जनवरी (आईएएनएस)| कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) के समीप एक गांव में नृत्य अभ्यास के दौरान एक 14 वर्षीय छात्रा की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, पीड़िता (पुजीता) कोलर जिले के एक गांव गोल्लाहाल्ली स्थित निजी स्कूल की कक्षा-9 की छात्रा थी, गुरुवार को अन्य विद्यार्थियों के साथ नृत्य अभ्यास करते हुए वह गिर पड़ी।

केजीएफ के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीत ने आईएएनएस को फोन पर बताया, “छात्रा को बांगरपेट स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

गोल्लाहल्ली से केजीएफ शहर 30 किलोमीटर की दूरी पर और बेंगलुरू से 100 किलोमीटर पूर्व पर ओल्ड मद्रास रोड पर स्थित है।

सुजीत ने कहा, “हमारे पास इस दुर्भाग्यवश हुई दुर्घटना की कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि छात्रा के अभिभावकों ने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है, न ही विमला हृदय हाईस्कूल प्रबंधन ने किसी तरह का बयान जारी किया है।”

वहीं के. एल जलप्पा अस्पताल ने स्थानीय मीडिया से कन्नड़ में कहा कि पुजीता को दिल का दौरा पड़ा था, उसे बचाने का प्रयास किया गया था, उसकी मौत तभी हो गई थी जब सरकारी प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र ने उसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा था।

वहीं एक सूत्र ने कहा, “स्कूल ने उस कार्यक्रम को रद्द कर दिया है, जिसके लिए पुजीता और अन्य विद्यार्थी अभ्यास कर रहे थे।”