कर्नाटक का बजट विकास और महिलाओं पर केंद्रित रहेगा : मुख्यमंत्री

शिवमोगा, 28 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने यहां रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी ने विकास में पीछे कर दिया और लगभग एक साल तक सामान्य जीवन को बाधित किया है। ऐसे में अब वित्तवर्ष 2021-22 के लिए राज्य का बजट विकास कार्यो और महिला कल्याण पर ध्यान केंद्रित करेगा।

शिवमोगा जिले के सोरबा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में येदियुरप्पा ने कहा, आगामी वित्तवर्ष के लिए राज्य का बजट विकास कार्यो और महिलाओं के कल्याण को प्राथमिकता देगा। राज्य में सभी महिलाओं के लिए यह मेरा आश्वासन है।

राज्य विधानमंडल का महीने भर का बजट सत्र 4 मार्च से शुरू होगा। येदियुरप्पा के पास वित्त विभाग भी है, वह 8 मार्च को विधानसभा में अपना 8वां बजट पेश करेंगे।

–आईएएनएस

एसजीके