कनाडा के प्रांतों में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामले दर्ज

ओटावा, 22 नवंबर (आईएएनएस)। कनाडा में कोरोनावायरस महामारी की चल रही दूसरी लहर के बीच देश के कुछ प्रांतों में रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा में कुल 324,375 कोविड-19 मामले और 11,397 मौतें दर्ज हुई हैं।

ओंटारियो में शनिवार को कोविड के 1,588 नए मामले दर्ज किए गए, जो 14 नवंबर को प्रांत के पिछले एक दिवसीय रिकॉर्ड मामले 1,581 की संख्या से अधिक थे।

प्रांत में कुल मामलों की संख्या अब 3,472 मौतों के साथ 102,378 हो गई है।

टोरंटो और पड़ोस के पील रिजन में सोमवार से लॉकडाउन लागू होने वाला है। यह लॉकडाउन करीब 28 दिनों का होगा।

वहीं प्रांत के कई अन्य क्षेत्रों में भी प्रतिबंधों में सख्ती की जा रही है।

क्यूबेक में शनिवार को 1,189 नए मामले दर्ज किए गए, जिनके साथ यहां कुल संख्या 130,888 हो गई।

वहीं न्यू ब्रंसविक में 23 नए मामले सामने आए हैं।

कनाडा की चीफ पब्लिक हेल्थ ऑफिसर थेरेसा टैम ने शनिवार को इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी सख्त प्रतिक्रिया का आह्वान किया।

टैम ने अपने बयान में कहा, हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए हर किसी को न सिर्फ अपनी सुरक्षा करने के लिए, बल्कि अपनी आबादी और समुदायों को भी अधिक खतरे से बचाने की तत्काल आवश्यकता है।

–आईएएनएस

एमएनएस-एसकेपी