कटा हुआ धड़ उठाकर बोला “मैं मालीवाड़ा का संजू हूं”

नंदूरबार:  वैसे तो ट्रेन से कटने से पलभर में ही जान निकल जाती है, लेकिन महाराष्ट्र में नंदूरबार में जो हुआ, उसकी हर तरफ से चर्चा हो रही है। नंदूरबार रेलवे स्टेशन के पास सोमवार सुबह 10:30 एक व्यक्ति ने मालगाड़ी के आगे कूद कर खुदकुशी कर ली। उसका शरीर दो हिस्सों में बंट गया था। जब मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने युवक के धड़ को छुआ। तभी वह हाथों से सहारे से थोड़ा सा उठा और टूटते शब्दों में अपना नाम-पता बताते हुए बोला- मैं मालीवाड़ा का संजू हूं। हालांकि इससे पहले कि पुलिसकर्मी कुछ ज्यादा पूछ पाता, उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान नंदूरबार निवासी संजय नामदेव मराठे (30) के रूप में हुई है। फिलहाल यह साफ़ नहीं हुआ कि उसने ख़ुदकुशी क्यों की। मराठे नंदूरबार में ऑटो चलाता था। उसकी मौत की जानकारी मिलते ही ऑटो चालकों ने कुछ देर के लिए अपने ऑटों के पहियें रोक दिए।

ऐसा पहले कभी नहीं देखा 
घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे पुलिसकर्मी संजय वसंत तिरगी ने कहा, ‘ट्रेन ऊपर से गुजरने की वजह से उसका शरीर दो हिस्सों में कट चुका था। हाथ में हलचल महसूस होने पर मैंने धड़ के हिस्से को उठाने का प्रयास किया तो उसने आंखें खोलीं। मैंने नाम पूछा, तो बोला-‘ मालीवाड़ा का संजू हूं’। इसके 10 मिनट बाद उसकी सांसें थम गईं। मैंने अपने जीवन में ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी।