कक्षा 12 वीं के रसायन शास्त्र के प्रश्नपत्र की ऋटियों के एवज में सात अंकों का बोनस

कहा जा रहा है कि रसायन शास्त्र के प्रश्न पत्र में चार प्रशन गलत थे
मुंबई : पुणे समाचार

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग की कक्षा 12वीं के छात्रों-अध्यापकों की शिकायत थी कि रसायन शास्त्र विषय के प्रशन पत्र में चार प्रश्न ग़लत पूछे गए थे। शिकायत दूर करते हुए बारहवीं कक्षा के छात्रों को सात अंक अतिरिक्त दिए जाएँगे। ऐसे में यह सवाल भी उठता है कि विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रश्न पत्रिका तैयार की जाती है तो उसमें ग़लतियाँ कैसे रह सकती है? इन ग़लतियों की वजह से अब इस विषय के सभी परीक्षार्थियों को सात अतिरिक्त अंक दिए जाएँगे।

इस साल 12वीं के रसायन शास्त्र के पेपर के बारे में लगातार यह दूसरी शिकायत देखी गई। बीते दो सालों से बारहवीं का रसायन शास्त्र का पेपर लीक होने की घटनाएँ सामने आ रही है। इस साल जब 28 फरवरी 2018 को 12वीं का रसायन शास्त्र का पेपर था तब परल के महर्षी दयानंद कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आया एक छात्र स्वच्छतागृह में मोबाइल पर व्यस्त था। कॉलेज के शिक्षकों को उस पर संदेह हुआ और उसके मोबाइल की जाँच की गई तब उसमें वर्ष 2018 के रसायन शास्त्र का प्रश्नपत्र हूबहू देखा गया।