कक्षा 12वीं के छात्र ने आत्महत्या की

प्रश्नपत्र कठिन था इसलिए अपनी जान ले ली

बीड़ : पुणे समाचार

बारहवीं बोर्ड का रसायन शास्त्र का प्रश्नपत्र हल करने के लिए काफी कठिन था इस वजह से निराश होकर अंबाजोगाई के नागरजी इलाके के 18 वर्षीय स्कूली छात्र ने फाँसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। मृत छात्र का नाम समीर सतीश ठाकुर (कक्षा 12वीं) बताया जा रहा है। इन दिनों बारहवीं की परीक्षा चल रही है। रसायन शास्त्र का पर्चा 28 फरवरी को था, जो सतीश को काफी कठिन लगा था। उसके बाद से वह काफी तनाव में था और अपनी बेचैनी उसने परिवार वालों को भी बताई थी। घर-परिवार के लोगों ने उसे बहुत समझाया था लेकिन तब भी वह निराशा के चक्रव्यूह से बाहर नहीं आ पा रहा था। अंतत: मंगलवार सुबह सात बजे के दरमियान जब घर पर कोई नहीं था उसने कमरे के पंखे में फँदा डालकर आत्महत्या कर ली। सतीश के पिता आंबा जोगाई नगर पालिका में कर्मचारी हैं।