कई शीर्ष एथलीट इंडियन ग्रां प्री में हिस्सा नहीं लेंगे (पुरुष प्रीव्यू)

पटियाला, 20 जून (आईएएनएस)। मोहम्मद अनस और नोह निर्मल टॉम सोमवार से यहां होने वाले इंडियन ग्रां प्री में व्यक्तिगत 400 मीटर रेस में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की वेबसाइट के अनुसार, 14 एथलीट स्वर्ण पदक के लिए अपनी चुनौती पेश करेंगे।

अनस की अनुपस्थिति में अब 400 मीटर रेस में ध्यान राजीव अरोकिया के ऊपर रहेगा जिनका निजी सर्वश्रेष्ठ 45.37 है। सार्थक भांबरी एक अन्य एथलीट हैं जिनपर नजर रहेगी।

इंडियन ग्रां प्री में चार गुणा 400 मीटर रिले एक इवेंट हैं और इसमें अनस तथा टॉम हिस्सा ले सकते हैं। हालांकि, एएफआई ने रिले की फाइनल लिस्ट जारी नहीं की है।

2018 जर्काता एशिया खेलों में 1500 मीटर चैंपियन जिंसन जॉनसन अभी कोरोना से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं इसलिए वह इस मीट में हिस्सा नहीं लेंगे।

अनु कुमार और अजय कुमार सरोज 1500 मीटर में हिस्सा लेंगे। एशियाई खेलों में शॉटपुट चैंपियन तजिंदरपाल सिंह तूर उन चार एथलीटों में शामिल हैं जो पुरुष भाला फेंक इवेंट में हिस्सा लेंगे।

सात एथलीट पुरुष लंबी कूद में भाग लेंगे जबकि छह पुरुष ट्रिपल कूद में हिस्सा लेंगे।

–आईएएनएस

एसकेबी/एसजीके