औंध माहेश्वरी मंडल की ओर से पद्मावत थीम पर पेश किया गया कार्यक्रम

पुणे : पुणे समाचार
पुणे में औंध माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से 16 मार्च को राजस्थानी संस्कृति का प्रचार एवं प्रसार हेतु गणगौर के उपलक्ष्य में पद्मावत थिम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें 90 महिलाओं ने हिस्सा लिया था, गौर माता का स्वागत बैंड बाजे के साथ बड़े जोरों शोरों से किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया, इस नृत्य का सभी ने लुफ्त उठाया.

स्टार पद्मावती और घूमर नृत्यतारिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. सभी महिलाओं ने रानी पद्मावती जैसा श्रृंगार किया था. पूरे कार्यक्रम में राजस्थानी बोली मारवाड़ी भाषा का उपयोग किया. महिलाओं ने कार्यक्रम के अंत में ठंडाई और स्वादिष्ट व्यंजन का लुफ्त भी उठाया.

औंध माहेश्वरी महिला मंडल