ओसाका शिखर सम्मेलन एकतरफावाद, संरक्षणवाद, प्रभुत्ववाद का विरोध करेगा : चीन

बीजिंग, 26 जून (आईएएनएस)| चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग श्वांग ने 25 जून को कहा कि चीन आशा करता है कि जापान के ओसाका में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन बहुपक्षवाद का समर्थन करेगा और एकतरफावाद का विरोध करेगा, खुलेपन और समावेशी तंत्र का समर्थन करेगा और संरक्षणवाद का विरोध करेगा। इसके अलावा सहयोग, साझी जीत का समर्थन करेगा और प्रभुत्ववाद का विरोध करेगा। कंग श्वांग ने कहा, “चीन स्वतंत्र व्यापार का समर्थन करता है और नियम के आधार पर बहुपक्षीय व्यापारी तंत्र की रक्षा करता है। चीन जी-20 ओसाका शिखर सम्मेलन के दौरान विभिन्न पक्षों के साथ विश्व आर्थिक परिस्थिति पर गहन रूप से रायशुमारी करेगा।”

चीन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के विकास, विश्व आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने, वैश्विक प्रशासन को परिपूर्ण करने और खतरों और चुनौतियों का सामना करने के लिए विभिन्न पक्षों के साथ विचार-विमर्श करेगा।

(साभार–चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)