ओलंपिक (निशानेबाजी) : अंजुम और तेजस्विनी 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं (लीड-1)

टोक्यो, 31 जुलाई (आईएएनएस)। टोक्यो 2020 में असाका शूटिंग रेंज पर भारतीय खेल प्रेमियों के लिए निराशा का दौर लगातार जारी है।

महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में भी भारतीय निशानेबाज अंजुम मुदगिल और तेजिस्वनी सावंत फाइनल में जगह नहीं बना सकीं हैं।

अंजुम कुल 1167 के स्कोर के साथ 15वें नंबर पर, जबकि तेजिस्वनी 1154 के कुल स्कोर के साथ 37 निशानेबाजों में 33वें नंबर पर रहीं।

क्वालिफिकेशन के आखिरी राउंड स्टिंडंग में अंजुम ने 94, 95, 96, 97 के स्कोर से 382 अंक बटोरे, जबकि उन्होंने क्नीलिंग में 390 और प्रोन में 395 अंक बनाए थे।

तेजिस्वनी ने स्टैंडिंग में 94, 93, 95, 94 के स्कोर से 376 का स्कोर बनाया, जबकि उन्होंने क्नीलिंग में 384 और प्रोन में 394 अंक बटोरे थे।

इस बीच, स्विटजरलैंड की निना क्रिस्टेन ने 50 मीटर महिला राइफल थ्री पोजिशन में स्वर्ण पदक जीत ओलंपिक में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता।

क्रिस्टेन ने इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 463.9 अंक लेकर राइफल थ्री पोजिशन में स्वर्ण पदक जीता।

रूस की निशानेबाज यूलिया जाइकोवा ने 461.9 अंक के साथ रजत और यूलिया कारिमोवा ने कांस्य पदक जीता।

निशानेबाजी इवेंट में भारत का टोक्यो ओलंपिक में अब एक ही इवेंट शेष रह गया है। संजीव राजपूत और एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर दो अगस्त को पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

–आईएएनएस

एसकेबी/एएनएम