ओलंपिक (टेनिस) : एकल में बुस्ता से हारने के बाद मिक्सड युगल से हटे जोकोविच (लीड-1)

टोक्यो, 31 जुलाई (आईएएनएस)। विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच टोक्यो ओलंपिक में एकल वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता से हारने के कुछ घंटे बाद ही कंधे में चोट के कारण मिक्सड युगल के कांस्य पदक मैच से हट गए।

जोकोविच और निना स्टोजानकोविच की सर्बियाई टीम का मिक्सड युगल के कांस्य पदक मुकाबले में सामना महिला एकल वर्ग की नंबर-1 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और जॉन पियर्स से होना था लेकिन मैच शुरू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने ट्वीट कर बताया कि एकल वर्ग में 20 ग्रैंड स्लैम के विजेता जोकोविच मैच से हट गए हैं।

इससे पहले, बुस्ता ने जोकोविच को शनिवार को हुए मुकाबले में 6-4, 6-7 (8-6), 6-3 से हराकर कांस्य पदक जीता।

जोकोविच के पास टोक्यो ओलंपिक में गोल्डन स्लैम जीतने का मौका था। उन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन का खिताब जीता था ।

ओलंपिक में राफेल नडाल और रोजर फेडरर जैसे खिलाड़ियों के नहीं होने से जोकोविच के पास गोल्डन स्लैम हासिल करने का बेहतर मौका था।

–आईएएनएस

एसकेबी/एएनएम