ओलंपिक : चीनी जोड़ी ने जीता एयर राइफल मिक्सड स्वर्ण

टोक्यो, 27 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी जोड़ी यांग कियान और यांग हाओरान ने अमेरिकी जोड़ी मैरी कारोलिन टकर और लुकस कोजेनिएस्की को 17-13 से पछाड़कर 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम का स्वर्ण पदक जीता।

इस इवेंट में दो शीर्ष भारतीय जोड़ीदार क्वालीफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गए।

ओलंपिक डेब्यूटेंट यांग कियान का यह दूसरा स्वर्ण पदक है जिन्होंने महिला व्यक्तिगत इवेंट में टोक्यो 2020 का पहला स्वर्ण पदक जीता था।

इससे पहले, यूलिया कारीमोवा और सरगे कामेंस्की ने रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) को दक्षिण कोरिया पर 17-9 से जीत दिलाकर कांस्य पदक दिलाया।

भारतीय जोड़ीदार 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट में पहले राउंड से आगे नहीं जा सके।

एलावेनिल वलारीवान और दिव्यांश सिंह पंवार ने संयुक्त रूप से 626.5 का श्ॉट लगाया और वे 12वें स्थान पर रहे जबकि दीपक कुमार और अंजुम मुद्गिल 623.8 के शॉट के साथ 18वें स्थान पर रहे।

— आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस