ओरिएंटल इंश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया के विलय को मंजूरी की उम्मीद

चेन्नई, 17 जनवरी (आईएएनएस)| सार्वजनिक क्षेत्र की दो जनरल इंश्योरेंस कंपनियों- ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के निदेशक मंडल की शुक्रवार को दिल्ली में हो रही अलग-अलग बैठकों में विलय को मंजूरी दी जा सकती है। जनरल इंश्योरेंस एम्प्लाइज ऑल इंडिया एसोसिएशन (जीआईईएआईए)के जनरल सेक्रेटरी के.गोविंदन ने आईएएनएस से कहा, “यूनाइटेड इंडिया व ओरियंटल इंश्योरेंस के बोर्ड आज दिल्ली में अपनी बैठकें कर रहे हैं। दोनों बोर्डो के विलय को हरी झंडी देने के लिए एक प्रस्ताव पारित करने की उम्मीद है।”

एक अन्य अधिकारी ने भी घटनाक्रम की पुष्टि की और आईएएनएस से नाम नहीं जाहिर करने की शर्त के साथ कहा, “वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में बजट पेश करने से दो हफ्ते पहले यह घटनाक्रम हो रहा है।”

अधिकारी ने कहा कि वित्त मंत्री विलय किए गए निकाय के लिए पूंजी की घोषणा कर सकती हैं।

गोविंदन के अनुसार, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के निदेशक मंडल के सोमवार को मिलने और विलय के लिए आवश्यक प्रस्ताव पारित करने की उम्मीद है।

केंद्र सरकार ने सभी तीन कंपनियों को एक इकाई में विलय करने का प्रस्ताव दिया था।