ओमान में यूरोफाइटर टाइफून संग उड़ान भरेगा भारत का मिग 29

नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)| ओमान के साथ भारत के द्विपक्षीय हवाई अभ्यास में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एयरक्राफ्ट मिग 29 लड़ाकू विमान यूरोफाइटर टाइफून और एफ-16 के साथ गुरुवार को उड़ान भरेगा। आईएएएफ के अनुसार, भारत के बाहर पहली बार मिग 29 किसी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अभ्यास में भाग ले रहा है।

ओमान के एयरफोर्स बेस मसीराह में आयोजित हो रहे अभ्यास, जिसका नाम एक्सरसाइज इस्टर्न ब्रिज वी है यह 17 से 26 अक्टूबर तक आयोजित होगा।

10 दिवसीय इस अभ्यास में रॉयल एयर फोर्स ओमान ब्रिटिश में निर्मित अपने एडवांस विमान हॉक को भी उड़ाएगा। साथ ही भारत का सेना ट्रांसपोर्ट विमान सी-17 ग्लोबमास्टर भी इसमें भाग लेगा।

आईएएफ ने ट्वीट में कहा, “आईएएफ का मिग-29 अपग्रेड (यूपीजी) अभ्यास में सी-17 ग्लोबमास्टर, जो इंडक्शन/डी-डंक्शन के लिए परिवहन सहायता उपलब्ध कराता है, उसके साथ भाग लेगा।”

आईएएफ द्वारा जारी बयान के अनुसार यह अभ्यास दोनों सेनाओं के बीच आपसी अभियान के दौरान परस्पर अंतर-संचालन बढ़ाएगा और इससे दोनों को एक दूसरे की खासियत को सीखने का मौका मिलेगा।