ओप्पो ‘रेनो-3 प्रो’ की लॉन्च से पहले बुकिंग शुरू

 नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो दो मार्च को भारत में अपने नए स्मार्टफोन ‘रेनो-3 प्रो’ को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इससे पहले ही इस डिवाइस के लिए फ्लिपकार्ट व अमेजन के साथ ही रिटेल स्टोर पर प्री-बुकिंग उपलब्ध है।

 ग्राहक एचडीएफसी बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड ईएमआई, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई, आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई, यस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई और उपभोक्ता ऋण पर लागू 10 फीसदी कैशबैक के साथ यह डिवाइस खरीद सकते हैं।

स्मार्टफोन निर्माता ने अपनी वेबसाइट के प्रचार पृष्ठ पर इस स्मार्टफोन के कैमरा की खासियतों को भी साझा किया है।

स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस, आठ मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और दो मेगापिक्सल के मोनो लेंस के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसके अतिरिक्त डिवाइस में मुख्य सेंसर के साथ 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि दूसरा कैमरा दो मेगापिक्सल के डेप्थ ऑफ फील्ड लेंस के साथ दिया गया है।

यह स्मार्टफोन भारत में तीन रंगों में उपलब्ध होगा, जिसमें ऑरोरा ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और स्काई व्हाइट विकल्प मिलेंगे।

ओप्पो रेनो-3 प्रो को 4025 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा। यह स्मार्टफोन 30 वॉट वीओओसी फ्लैश चार्ज 4.0 तकनीक को सपोर्ट करेगा।