ओडिशा ने नेताजी, वीर सुरेंद्र साईं को दी श्रद्धांजलि

भुवनेश्वर, 23 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा में शनिवार को महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती और वीर सुरेंद्र साए की 213वीं जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

नेताजी के जन्मस्थल कटक में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा, ओडिशा के महान पुत्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि। उनका मजबूत आत्मविश्वास, अद्वितीय विचार और देश के प्रति समर्पण हमेशा प्रेरणादायक रहे हैं।

उन्होंने वीर सुरेंद्र साए को भी यह कहते हुए श्रद्धांजलि दी कि संबलपुर में आदिवासियों और आम जनता के हितों की रक्षा करने के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई में उनके दिए बलिदान और उनकी वीरता के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।

राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ने भी दोनों स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी श्रद्धांजलि दी है।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके