ओडिशा एफसी ने पंवार और सेबास्टियन के साथ किया करार (लीड-1)

भुवनेश्वर, 14 मई (आईएएनएस)। ओडिशा एफसी ने आने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आठवें सीजन को देखते हुए डिफेंडर साहिल पंवार और सेबास्टियन थंगमुआंसंग के साथ करार किया है।

साहिल हैदराबाद एफसी के लिए खेलते थे और अब वह ओडिशा एफसी के लिए खेलेंगे। साहिल ने दो साल का करार किया है।

साहिल ने विभिन्न अयु वर्गो के टूर्नामेंटों में देश का प्रतिनिधित्वि किया है। उन्होंने 2017 सैफ कप अंडर-18 चैंपियनशिप में भारत की कप्तानी की है।

हाल ही में गोकुलम केरला एफसी के लिए आई-लीग जीतने वाले मणिपुर के सेबास्टियन ने ओडिश एफसी के साथ दो वर्ष का करार किया है।

पंवार ने कहा, ओडिशा ऐसा क्लब है जो हमेश युवा फुटबॉलरों को प्रोमोट करता है। मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं और उम्मीद है कि क्लब आने वाले आाईएसएल सीजन में मुझे अवसर प्रदान करेगा।

सेबास्टियन ने कहा, मुझे उम्मीद है कि मैं मैनेजमेंट ने मुझपर जो भरोसा दिखाया है उस पर खरा उतर सकूंगा। नए टीम के साथियों से मिलने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।

ओडिशा एफसी के सीईओ रोहन शर्मा ने कहा, युवा आयु के बावजूद हम साहिल को सीनियर खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं। हमें लगता है कि डिफेंस में ओडिशा की स्थिति बेहतर होगी। सेबास्टियन को हम दो साल से ट्रैक कर रहे थे और खुश हैं कि वह हमारी टीम का हिस्सा बन गए हैं।

— आईएएनएस

एसकेबी/जेएनएस