ओएलएक्स पर कार सेल का विज्ञापन देखना पड़ा महंगा, ठगी के हुए शिकार

पुने: पुणेसमाचार
ओएलएक्स में फर्जी विज्ञापन देखकर कार खरीदना एक शख्स को महंगा पड़ा, पैसे भरने के बाद भी जब कार नसीब नहीं हुई तो शख्स ने इस मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में करवायी. ओएलएक्स में मारुति सुजुकी कंपनी की सिजाय मॉडेल वीडीआई प्लस कार का सेल के लिए फर्जी विज्ञापन देखकर कार खरीदने का मन हुआ, इस फर्जी विज्ञापन के झांसे में आकर लाखों रूपए की ठगी किए जाने के मामला सामने आया है. भारती विद्यापीठ पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला एक अनजान व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है.

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इस मामले में मनोज बंसीलाल मुथा (उम्र 47) ने शिकायत दर्ज करवायी है. मनोज मुथा ने कार सेल का विज्ञापन देखकर विज्ञापन देनेवाले अज्ञात व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. उसके बाद लोहगांव, एयरपोर्ट और कार्गो इन जगहों से कार खरीदन के लिए अलग-अलग चार्जेस बताकर एसीबीआई बैंक और धनलक्ष्मी बैंक में पैसे डिपॉजिट करने की बात कही. अज्ञात शख्स द्वारा बताए गए बैंक एकाउंट में 2 लाख 18हज़ार 400 रुपये भरने के बावजूद जब कार नहीं मिली थी तो शिकायतकर्ता को ध्यान में आया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. पुलिस ने एक अनजान शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में अधिक जांच कर रही है.