ऑर्केस्ट्रा बार को अभय देने 20 हजार की घूस लेते धराया पुलिस इंस्पेक्टर

मुम्बई। पुणे समाचार ऑनलाइन

छापेमारी के बाद ऑर्केस्ट्रा बार पर कार्रवाई न करने केे लिए 20 हजार रुपये की घूस लेते हुए एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने माहिम पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और उसके सहायक को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने बार के मालिक से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, बाद में 40 हजार रुपये पर सुलह कर ली थी, ऐसा जांच में सामने आया है।मिलिंद तातोबा येडेकर (50) ऐसा गिरफ्तार किए गए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और संदीप सबाजी तेली (42) ऐसा उसके सहायक का नाम है।

एसीबी के अनुसार, शनिवार को माहिम पुलिस थाने की सीमा में रहे एक ऑर्केस्ट्रा बार पर येडेकर और उनकी टीम ने छापा मारा था। बार मालिक के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज न करने के लिए येडेकर ने 50 हजार रुपए की मांग की। बाद में बात 40 हजार रुपए पर तय हुई। इस बारे में प्राप्त शिकायत की पुष्टि करने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक येडेकर के सहायक संदीप तेली (पुलिस नाइक) को रिश्वत की पहली किश्त के तौर पर 20 हजार रुपए स्वीकारते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया। उसने स्वीकार किया कि उसने ये पैसे येडेकर के कहने पर लिये। इसके अनुसार दोनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।