एर्दोगन, ट्रंप ने क्षेत्रीय मुद्दों पर की फोन वार्ता

 अंकारा, 28 जनवरी (आईएएनएस)| तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और क्षेत्रीय मुद्दों, ‘विशेष रूप से सीरिया और लीबिया की स्थितियों’ पर चर्चा की।

  अधिकारियों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तुर्की के संचार निदेशालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की।

इससे पहले, एर्दोगन ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से सीरियाई प्रांत इदलिब में अत्याचार को रोकने के लिए सीरियाई शासन पर महत्वपूर्ण दबाव डालने का आग्रह किया था। सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे वाला यह अंतिम गढ़ है।

उन्होंने कहा कि इदलिब के 400,000 से अधिक लोगों ने इस क्षेत्र से पलायन कर तुर्की की सीमा की ओर बढ़ना शुरू कर दिया है।

एर्दोगन ने यह भी चिंता व्यक्त की कि लीबिया में गृहयुद्ध इस्लामिक स्टेट और अलकायदा जैसे आतंकवादी समूहों के उभार के लिए परिस्थितियां पैदा करेगा।