एयर कनाडा के विमान में टब्र्यूलेंस से 37 लोग घायल

ओटावा, 12 जुलाई (आईएएनएस)| वेंकूवर से सिडनी जा रहे एयर कनाडा के एक विमान में अचानक से तीव्र टब्र्यूलेंस हुआ जिसमें कम से कम 37 यात्री घायल हो गए हैं। विमानन सेवा ने यह जानकारी दी। कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (सीबीसी) की रिपोर्ट्स के अनुसार, उड़ान संख्या एसी33 गुरुवार सुबह लगभग 6.46 बजे होनोलूलू के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची थी।

एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फिट्जपैट्रिक ने कहा कि 35 लोग मामूली रूप से चोटिल हुए। हालांकि बाद में होनोलूलू के आपातकालीन विभाग के अधिकारियों ने घायलों की संख्या 37 कर दी।

फिट्सपैट्रिक ने कहा कि बोइंग 777-200 में 269 यात्रियों के अलावा विमान संचालन के 15 सदस्य भी थे और इसके हवाई पहुंचने में अभी लगभग के दो घंटों का समय था जब इसमें घातक टब्र्यूलेंस हुआ।

अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन के प्रवक्ता इयान ग्रेगर ने कहा कि टब्र्यूलेंस होनोलूलू के लगभग 966 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में जमीन से 10,973 मीटर (36,000 फीट) ऊपर हुआ।

एक महिला यात्री ने कहा कि टब्र्यूलेंस से उन्हें तेज झटका लगा।

एयर कनाडा ने कहा कि सिडनी के विमान सेवा शुक्रवार को बहाल हो सकती है।