एयरटेल की भारती एक्सा के साथ प्रीपेड लाइफ इंश्योरेंस में साझेदारी

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| भारती एयरटेल ने रविवार को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के साथ इसकी सबसे किफायती प्रीपेड 2 लाख रुपये के लाइफ इंश्योरेंस कवर की शुरुआत के लिए साझेदारी की घोषणा की। एयरटेल के 179 रुपये के नए प्रीपेड बंडल में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल करने की सुविधा, 2जीबी डाटा, 300 एसएमएस व इसके साथ भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस की तरफ से 2 लाख रुपये का टर्म लाइफ कवर है। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है।

इस नया प्रीपेड बंडल बेसिक इंश्योरेंस कवर करने में नया बेंचमार्क स्थापित करता है। यह ज्यादा पहुंच वाला और किफायती है।

इसे शुरुआती स्तर के स्मार्टफोन यूजर्स व अर्ध शहरी व ग्रामीण बाजार के फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह बंडल इन ग्राहकों को हर बार जब वे एयरटेल मोबाइल नंबर रिचार्ज करते है तो अपने व अपने वरिवार को बेहद सुविधाजनक व सरल से वित्तीय रूप से सुरक्षित बनाता है।

भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग अधिकारी शाश्वत शर्मा ने कहा, “नया रिचार्ज प्लान सबसे सरल व सबसे ज्यादा पहुंच वाला मंच प्रदान करेगा, जो करोड़ों भारतीयों व उनके परिवारों को वित्तीय रूप से सुरक्षित करेंगे। इसके साथ वह एयरटेल के वर्ल्ड क्लास नेटवर्क से जुड़े रहेंगे।”