एम्बुलेंस मामले में मुख्तार अंसारी का ड्राइवर गिरफ्तार

लखनऊ, 30 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपीएसटीएफ) की एक टीम ने माफिया डॉन और बसपा विधायक मुख्तार अंसारी के ड्राइवर को लखनऊ से गिरफ्तार किया है।

ड्राइवर सलीम फर्जी एंबुलेंस पंजीकरण मामले में आरोपी है।

उसे मंगलवार देर रात लखनऊ के जानकीपुरम इलाके से गिरफ्तार किया गया।

बाराबंकी पुलिस ने उसपर 20 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी।

एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विशाल विक्रम सिंह ने कहा कि सलीम को एक मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने कहा, गिरफ्तारी के बाद सलीम ने कबूल किया कि वह 2000 से अंसारी के वाहन चला रहा था।

दो अप्रैल को अंसारी और अन्य के खिलाफ फर्जीवाड़े, आपराधिक साजिश, डराने-धमकाने और एंबुलेंस से संबंधित दस्तावेज के संबंध में एक लोक सेवक को झूठी जानकारी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

एएसपी एसटीएफ ने यह भी कहा कि जांच के दौरान सलीम, सुरेंद्र शर्मा और अफरोज आलम के नाम सामने आए थे।

अब तक बाराबंकी पुलिस ने मामले में मुख्तार अंसारी, अलका राय, डॉ शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, सुहेब मुजाहिद, आनंद यादव, शाहिद, सलीम, सुरेंद्र शर्मा और अफरोज आलम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सुहेब, शाहिद, सुरेंद्र और अफरोज को छोड़कर बाकी सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं।

–आईएएनएस

एसएस/आरएचए