एमपी पीएससी परीक्षा में विवादित सवाल पूछने वाले पर कार्रवाई होगी : कमलनाथ

भोपाल, 17 जनवरी (आईएएनएस)| मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में भील समाज को लेकर विवादित सवाल पूछने वालों के खिलाफ कार्रवाई का शुक्रवार को भरोसा दिलाया है। विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया द्वारा उठाए गए मामले का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, “मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा भील जाति को लेकर किए गए आपत्तिजनक प्रश्न के संबंध में जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।”

कमलनाथ ने कहा, “पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस पूरे मामले को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है। किसी विद्यार्थी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

ज्ञात हो कि एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में भील समाज की निर्धनता को लेकर एक गद्यांश दिया गया और सवाल पूछे गए। सवाल में कहा गया, “आय से अधिक खर्च होने पर वे आर्थिक तौर पर विपन्न होते हैं।” निर्धनता का कारण आपराधिक प्रवृत्ति को भी बताया गया था, साथ ही कहा गया था कि इसके चलते वे अपनी सामान्य आय से देनदारियां पूरी नहीं कर पाते।

परीक्षा के प्रश्न पत्र में भील समाज को अपराधी बताए जाने पर सियासत गरमा गई थी, जिसके बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए थे।