एफएटीएफ की ग्रेलिस्ट में ही रहेगा पाकिस्तान

पेरिस, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने शुक्रवार ऐलान किया कि पाकिस्तान फिलहाल ग्रेलिस्ट में ही बना रहेगा। लेकिन, साथ ही पाकिस्तान को चेता भी दिया कि आतंक वित्तपोषण और धनशोधन के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने के लिए उसके पास अब फरवरी 2020 तक का ही वक्त है। यह उसे दी जा रही यह अंतिम डेडलाइन है। एफएटीएफ के अध्यक्ष जियांगमिन लियू ने इस बात की घोषणा की।

आतंक वित्तपोषण और धनशोधन के वैश्विक वॉचडॉग एफएटीएफ ने पाकिस्तान को जून 2018 में उन देशों की सूची (ग्रेलिस्ट) में डाला था, जो आतंक के वित्तपोषण (फंडिंग) के लिए जिम्मेदार थे।

एफएटीएफ ने सितंबर 2019 तक सख्त धनशोधन विरोधी उपायों को अपनाने के लिए इस्लामाबाद को 27 सूत्री एक्शन प्लान दिया था।

13 अक्टूबर से शुरू हुई एफएटीएफ की बैठक में पाकिस्तान द्वारा अप्रैल 2019 तक उठाए गए कदमों को लेकर चर्चा हुई।

इसमें 205 देशों के प्रतिनिधियों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

भारत सहित 39 सदस्यों वाला एफएटीएफ आतंकवाद के वित्तपोषण से लड़ने के लिए दिशानिर्देश तय करता है और उनके अनुपालन की निगरानी करता है।